Bank Account से Mobile Recharge कैसे करें ATM Card [Debit/Credit] हिंदी


bank-account-mobile-recharge-atm-card
PhonePe





Bank Account से Mobile Recharge कैसे करें ATM Card [Debit/Credit] हिंदी



Bank Account से Mobile Recharge कैसे करें?ATM Debit/Credit Card से ऑनलाइन Mobile Phone का Internet, Main Balance, Recharge कैसे करते है? आज इसके बारे में हिंदी में पूरी जानकारी share करेंगे. सभी देखना चाहते है कि अपने Bank Account से Mobile नंबर Recharge कैसे करें? (How To Mobile Recharge with Bank Account By ATM Debit/Credit Card in Hindi?)
ATM Card Mobile Phone Recharge कैसे करें? Debit Card से सिम में Recharge कैसे करना है? आदि खोजने में लगे होते है, Bank Account से सिर्फ Mobile Recharge ही नही, DTH(Dish TV), Electricity, Movie, Train, Bus Ticket, Flights, Event, Hotel, Bill Payment, & सभी प्रकार के Recharge किये जा सकते है.
ऑनलाइन Mobile Recharge करने के लिए आपके पास Bank Account होना जरुरी है, साथ ही किसी भी प्रकार का ATM Card(Debit/Credit Card) या Net Banking का होना जरुरी है |आप तभी ऑनलाइन Internet से घर बैठे Mobile balance Recharge कर पायेंगे | चलिए कुछ information share कर देता हूँ, जो आपको confuse ना हो.
अपने Bank Account से Mobile Recharge करने के लिए हमारे पास एक Bank Account और एक ATM Card होना जरूरी है। तभी हम Mobile में Recharge कर पाएंगे.

Bank Account से Mobile Recharge कैसे करें?

हम आपको सिखाएंगे Bank Account से Mobile Recharge कैसे करते हैं Bank Account के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन Bank द्वारा दिए गए ATM Card जिन्हें दो भागों में डिवाइड किया गया है, जिनका नाम है Debit Card और Credit Card. दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन ज्यादातर Debit Card का यूज़ होता है। ATM Card को ही Debit Card कहते हैं । ATM Card के बारे में तो जानते होगे.
ATMCard क्या है ATM Card एक ऑटोमेटिक ट्रेलर मशीन है, जो ATM मशीन से पैसे निकाले जाते है साथ ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और पेमेंट और Recharge कम समय में कर सकते है.
ATM Card पूर्ण रुप से तीन प्रकार के होते हैं जिनका नाम Master Card, Visa Card, Rupay Card. इंडिया गवर्नमेंट ने भारत को डिजिटल इंडिया बनाने की कोशिश कर रही है। ताकि हर काम ऑनलाइन किया जा सके. अभी के लिए इतना ही काफी है.
bank-account-mobile-recharge-atm-card

अब हम बात करते हैं Bank Account से Mobile Recharge कैसे करें? साथ ही कौन-कौन से ऐप से Bank Account द्वारा Mobile Recharge कर सकते हैं? जो इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है.

App से Bank Account se Mobile recharge Kare

  1. Paytm से
  2. PhonePe से
  3. Mobikwik से
  4. Selltm से
  5. Indian Service  से
  6. Google pay से
यह छह  App India में फ़िलहाल सबसे ज्यादा Popular है | Bank Account से Recharge करने के लिए Paytm, Phonepe और Google pay Application का उपयोग किया जाता है.

 Selltm से Recharge करने से 3% का कमीशन मिलता है और यह  app असानीसे उपयोग कर सकते है । 

अपने Bank Account से Mobile Recharge करने के लिए मैं यहां पर सबसे सिंपल तरीका Paytm और PhonePe से बताने जा रहे हैं, अगर आपने Paytm Account नहीं बनाया है तो यहां क्लिक कीजिए और बनाइए  Paytm Account बनाये चलिए शुरू करते हैं Mobile फोन से Bank Account से फोन Recharge कैसे करते हैं?

1. सबसे पहले Paytm App Download करें.
2. अपना Username और Password डालकर लॉगिन कीजिए.
3. इसके बाद “Mobile Prepaid” पर क्लिक कीजिए






Paytm Recharge Phone Number
4. अब वहां पर Mobile नंबर, current operator, or Amount डालकर “ Process to Pay ” पर क्लिक कर दीजिए.
5. उसके बाद “Payment Mode” List खुलेगी वहां debit कार्ड सेलेक्ट कीजिये.
अपने Debit Card(ATM Card) की Details डाल दीजिये. आपके पास एक SMS आएगा उसमे Code आयेंगे. वो Code को डालकर Submit बटन दबाना होगा

Debit Card से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है? How To Recharge With ATM in Hindi

ऊपर बताये सभी Step करने के बाद Payment करने का काम बचता है |ATM Card को ही Debit Card बोलते हैं. यह दो प्रकार के होते हैं. Debit Card और Credit Card. ज्यादातर सभी के पास Debit card ही होते हैं.
ATM कार्ड से Payment करने के लिए निचे बताये गये Step को पूरा कीजिये-





paytm me Paise Kaise Dale add money debit card number details
  • Card No:- यहाँ पर अपना ATM कार्ड के 16 Digit Number डालना है (ATM कार्ड में लिखा हुआ है)
  • Month(MM) or Year(YY):- यह आपके ATM कार्ड पर Month और Year दोनों लिखे हुए मिलेगे वो डालना है.
  • CVV:- यह आपके ATM कार्ड के पीछे 3 अंको का CVV नंबर होता है, वो डालिए.
लास्ट में Pay Now बटन पर क्लिक कर दीजिये, कुछ सेकंड बाद आपके नंबर पर एक Message आएगा, उसमे OTP Code आएगा वो डालिए और submit कीजिये. इस प्रकार आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा और आपके बैंक Account से पैसे कट जायेगे.
Note:- किसी भी अनजान वेबसाइट पर अपना ATM Card का उपयोग ना करें. कभी भी कोई भी आपको फ़ोन लगाकर ATM Card की Details मांगने पर ना दे. क्योंकि बैंक कभी कार्ड की Details नहीं मांगता हैं.




Comments